Faridabad NCR
नगर निगम ने काटे 144 चालान, शहरवासियों से अपील खुले में न फैलाएं गंदगी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 जनवरी। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अलग-अलग जॉन में सफाई विभाग द्वारा खुले में गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथिन, शहरी क्षेत्र में डेयरी वाले
और गंदगी फैलाने सहित लगभग 144 चालान किए हैं।
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है और नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
नगर निगम सेकेट्री जयदीप सिंह ने बताया कि सफाई विभाग नगर निगम की सभी जॉन की टीमों ने एनआईटी 24 ,बड़खल क्षेत्र में 41 चालान ,ओल्ड जॉन-1 में 29 ,ओल्ड जॉन -2 में 13 और बल्लभगढ़ जॉन में 45 चालान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। निगम सेकेट्री ने लोगों से अपील की है कि खुले में जगह जगह कूड़ा न डालें और प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग से बचे,ताकि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।