Faridabad NCR
नगर निगम द्वारा सेक्टरों, कालोनियों व स्लम बस्तियों को किया सेनीटाईज
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 अप्रैल फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. यश गर्ग ने कहा है कि कोराना महामारी सेे शहरवासियों को बचाव की खातिर निगम प्रशासन की पूरी टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पूरे निगम क्षेत्र में न केवल निरन्तर सैनीटाईज का कार्य किया जा रहा है बल्कि सफाई, सीवर, जलापूर्ति, स्टीट लाईट सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधायें सुचारू रूप से चले-इसे सुनिष्चित किया जा रहा है। इसके इलावा शहरवासियों को अधिकाधिक मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ओर नगर निगम प्रशासन संपूर्ण तालमेल व समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। डा. गर्ग ने शहर की धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं सहित सामाजिक कार्यकताओं के द्वारा इस संकट की घड़ी में दिये जा रहे सहयोग के लिए ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए नागरिकों से भी अपील की है कि वे लाकडाउन की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में रहें, जिससे कि कोराना महामारी को फैलने से रोका जा सके।
निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जहां आज यहां विभिन्न वार्डों, सेक्टरों, कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया। निगम की टीमों के द्वारा शहर के मैन गेट, रोड़ ग्रिल, पार्क, पार्क में लगे उपकरण, मस्जिद वाली पाकेट सैक्टर-3, गांव बड़खल, 33 फुट रोड़ चावला कालोनी, नजदीक मछली मार्केट बल्लबगढ़, सैक्टर-28, रेन-बसेरा बस स्टैण्ड एन0आई0टी0 फरीदाबाद, बड़खल रोड़ वार्ड नं0-16, सरकारी कार्यालय एन0एच0-4, भाटिया कालोनी सी0-ब्लाॅक वार्ड नं0 36, 33 फुट रोड़ संजय कालोनी आदि क्षेत्रों में निसंक्रमिक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं। लोगों के ठहरने के लिए अस्थाई रैन-बसेरों को इन्तजाम किया गया है जिसमें लोग ठहर सके और उनके खाने-पीने का भी इन्तजाम किया गया। निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने शहरवासियों से आज पुनः अपील की है कि वे अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें। नगर निगम से संबधित किसी भी समस्या के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे के बीच नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2415549, 0129-2411664 पर शिकायत करें।