Faridabad NCR
सीवर के पानी में युवक की मौत के जिम्मेदार एमसीएफ अधिकारियों पर दर्ज हो हत्या का मामला : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भ्रष्टाचार और नरक सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में अब आम जनता बेमौत मरने लगी है। इसका जीता जागता उदाहरण है एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के भड़ाना चौक के पास कई वर्ष से भारी सीवर के पानी में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के जिम्मेदार फरीदाबाद के नगर निगम अधिकारी हैं जिन पर तुरंत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने कहा कि लगभग दो हफ्ते पहले इसी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने वहां धरना प्रदर्शन किया था और सड़क पर जमा सीवर का गंदा पानी हटाने की मांग की थी लेकिन नगर निगम के अधिकारी सोते रहे और शुक्रवार को यहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि जहां पर युवक की मौत हुई वहां कई वर्ष से सड़क पर 2 से 3 फीट तक सीवर का पानी भरा रहता है। पास में ही प्रिंस स्कूल है जिसमें लगभग 2000 बच्चे पढ़ते हैं और इन बच्चों की जान भी खतरे में है। सीवर के इस पानी में अब तक लगभग आधा दर्जन बेजुबानों की मौत हो चुकी है। सड़क के किनारे जो बिजली के खंभे लगे पड़े हैं उनके तार भी खुले हुए हैं और आए दिन यहां बड़े हादसे होते रहते हैं और अब एक युवक की जान चली गई।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में नगर निगम के अधिकारी सिर्फ लूट खसोट में व्यस्त हैं। नगर निगम का सालाना बजट 2000 करोड़ से ज्यादा है। यह पैसा आपस में मिलाकर नगर निगम के अधिकारी खा जा रहे हैं इसलिए जगह-जगह सीवर का पानी भरा हुआ है और सीवर की ढक्कन ने भी खुली हुई है। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का हाल सबसे ज्यादा खराब है। जहां की सैकड़ो गलियों में सीवर का पानी भरा हुआ है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और आए दिन लोग घायल होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस युवक की मौत का कारण नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र को पहले पूर्व विधायक ने दोनों हाथों से लूट और अब वर्तमान विधायक यही कर रहे हैं। दोनों नेताओं को जनता का दुख दर्द नहीं दिख रहा है। विधायक को सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब देकर सरकार ने मुंह बंद करवा दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी क्षेत्र की जनता के साथ है और इस युवक के परिजनों को भी इंसाफ हर हालत में दिलवाएगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव मेहरचंद हरसाना, सुभाष बघेल, पूर्ण चंद्र बघेल, अनिल पोसवाल सहित आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी और आसपास के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।