Faridabad NCR
सेक्टर 56 में गटर में मिली डेड बॉडी के मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गई
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/f71f7aa4-f895-4609-b63f-5e0890e7004f.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की धर-पकड के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने थाना मुजेसर के एक हत्या के मामले में पत्नी रंजीता व पत्नी के दोस्त विजय नारायण को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि 2 फरवरी को पुलिस चौकी संजय कालोनी में संतोष वासी संजय कॉलोनी सेक्टर-23 ने दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई राकेश (35) 31 जनवरी की शाम 5:30 बजे बिना बताए घर से कही चला गया है। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 3 फरवरी को राकेश की सेक्टर-56 के गटर में नाश मिली थी। मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने व पोस्टमार्टम उपरांत हत्या की धारा जोड़ी गई।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने राकेश की हत्या में विजय नारायण वासी संजय कॉलोनी को सेक्टर-56 एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी विजय नारायण ने पूछताछ में बताया कि उसकी मृतक की पत्नी रंजीता के साथ दोस्ती है। मृतक राकेश अपनी पत्नी रंजीता के साथ शराब पीकर मारपीट करता था। रंजीता व उसने, राकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, 31 जनवरी को शाम को सेक्टर 56 में उसने मृतक राकेश को शराब पिलाई और शराब में नशीली दवाई मिला कर पिला दी। जिसके कारण राकेश बेहोश हो गया और फिर आरोपी ने मुफलर से राकेश का गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और नाश को वहीं पास के गटर में डाल दिया, मृतक की पत्नी रंजीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।