Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि सूर्या विहार, फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने थाना पल्ला में की शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति किशन 31 मई की रात घर से बाहर घुमने के लिए गया था। जब किशन घर नहीं लौटा तो वह उसे ढूंढते हुए औम शांति चौक के पास पहुँची तो उसने देखा किसी ने उसके पति किशन की हत्या कर दी थी। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा DLF की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप (25) वासी पारबती पुरा, आगरा, उ.प्र. हाल सूर्या विहार को गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपी नाजिम व कमल को एक जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पूछताछ में सामने आया कि 31 मई को आरोपी अपने साथियों के साथ बैठ कर शराब पी रहा था जिनकी मृतक किशन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी होकर हाथापाई हो गई इसी दौरान प्रदीप व नाजिम ने उसपर चाकूओं से वार कर दिया जिससे किशन की मृत्यु हो गई।
आरोपी ट्रक ड्राइवर है, घटना के बाद वह मौका से फरार हो गया था और महाराष्ट्र की तरफ ट्रक चला रहा था, अब आरोपी के अपने घर सूर्य विहार आने की सूचना प्राप्त है, जिस पर अपराध शाखा की टीम ने उसको काबू कर लिया
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।