Connect with us

Faridabad NCR

शिक्षा को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही है मेरा लक्ष्य : जन्नत खत्री 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में कार्यरत जन्नत खत्री शिक्षिका के जीवन को सार्थक करते हुए नज़र आ रही है। महाविद्यालय में पढ़ाने के अलावा जन्नत का अपना एक “टीचर कुल” नामक यूट्यूब चैनल है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी के “डिजिटल इंडिया” मिशन को सार्थक साबित करते हुए फ्री ऑनलाइन कोचिंग देती है। उनके  चैनल पर देश और विदेश के काफ़ी युवा अपनी समस्याग्रस्त के समाधान हेतु पढ़ाई से संबंधित वीडियो देखकर जानकारी अर्जित करते हैं। इसके अलावा जन्नत फ़रीदाबाद शहर की फ़ेमस मोटिवेशनल स्पीकर भी है जो 100 से ज़्यादा सेमिनार आयोजित कर युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी है। जन्नत खत्री महाविद्यालय के बाद अपनी टीम के साथ दो घंटे झुग्गी झोपड़ियों व स्लम बस्तियों में ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही है। डॉ जन्नत खत्री का कहना है की एक शिक्षक का मतलब केवल अपनी ड्यूटी पूरा करने के लिए पढ़ाना नहीं है बल्कि सही मायने में शिक्षा को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है और जन्नत खत्री चाहती हैं कि जो लोग रिक्शा चलाते हैं कूड़ा बीनते है, दिहाड़ी मज़दूरी का काम करते हैं उनके बच्चे ज़रूर पढ़े लिखे और इस क़ाबिल बने कि आगे जाकर उन्हें वही काम न करना पड़े जोकि उनके माँ बाप करते हैं क्योंकि आज कॉम्पटीशन का दौर है महंगाई है जिसका सामना केवल पढ़कर कामयाब होकर ही किया जा सकता है। अनपढ़ व्यक्ति समाज के अंदर अपने आपको स्थापित नहीं कर सकता है। वें चाहती हैं कि हर व्यक्ति, हर बच्चा ,हर इंसान पढ़े लिखे, और समझें कि वो क्या कर रहा है क्यों कर रहा है। आज अगर किसी ग़रीब जरूरतमंदों के साथ फ्रोड होता है तो उसका सबसे बड़ा कारण होता है उसकी अनपढ़ता और उनकी नासमझी। जन्नत खत्री शिक्षिका के रूप में जीता जागता उदाहरण है और दूसरे शिक्षकों को भी इनसे सीखना चाहिए। जन्नत खत्री को उनके इन सभी सामाजिक कार्यो के लिए कई बार ज़िला व प्रदेश स्तर पर सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com