Connect with us

Faridabad NCR

पृथला क्षेत्र को फिर से विकास की राह पर अग्रसर करना ही मेरा उद्देश्य : पं. टेकचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा के मद्देनजर चुनाव लडऩे वाले संभावित उम्मीदवारों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने रविवार को गांव कैली स्थित अपने कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान पृथला क्षेत्र के 104 गांवों के कोने-कोने से पंच,सरपंच व बड़ी संख्या में मौजिज लोगों ने दोनों हाथ उठाकर टेकचंद शर्मा को भारी मतों से जिताकर चंडीगढ़ भेजने का विश्वास दिलाया। सम्मेलन का मंच संचालन हरकेश शास्त्री द्वारा किया गया। क्षेत्र की सरदारी के समक्ष नतमस्तक होते हुए टेकचंद शर्मा ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं, क्षेत्र की जनता की बदौलत हूं, उनके आर्शीवाद व प्यार का ऋण मैं कभी नहीं उतार सकता। उन्होंने कहा कि आपने इस क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने है और तीनों का कार्यकाल देखा। जब वर्ष 2014 में विधायक बने तो हरियाणा में भाजपा के 47 विधायक जीते और बहुमत की सरकार बनी, तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष सिर्फ एक ही बात रखी, जिस प्रकार भाजपा विधायक के क्षेत्र में विकास हो, बस उसी तरह मेरे भी क्षेत्र में विकास होना चाहिए और मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से उन्होंने क्षेत्र में रिकार्ड 2500 करोड़ के विकास कार्य करवाए, जो आज तक किसी ने नहीं करवाए। दुधौला में स्किल डेवपलमेंट यूनिवर्सिटी बनवाई, अनेकों कालेज बनवाए, स्कूलों का अपग्रेड किया और रेनीवेल योजना लाए सहित अनेकों ऐसे कार्य है, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिली। उन्होंने कहा कि आपका फर्ज है विधायक बनाना और विधायक का फर्ज होता है, इलाके के विकास की लड़ाई लडऩा, जब वह विधायक थे तो विधानसभा में क्षेत्र के विकास की लड़ाई डटकर लड़ते थे, उस दौरान के विधायक केहर सिंह, पूर्व मंत्री विपुल गोयल व करण दलाल गवाह रहे कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज राजनीति का स्तर गिर चुका है, युवाओं को सिगरेट व शराब पिलाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में छत्तीस बिरादरी के लोगों के समक्ष तीन वायदे करते हुए कहा कि ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना कट दिलाने, मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस मोहला से लेकर कैली तक बाईपास बनवाने तथा अलावलपुर से लेकर आगे के एरिया को डी कंट्रोल घोषित करवाना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद अगर वह मोहना पर कट नहीं दिलवा पाए तो वह आत्मदाह करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि 2019 में वह फिर चंडीगढ़ पहुंचकर पृथला क्षेत्र के लिए कुछ और बड़ा करेंगे, लेकिन किसी कारणवश उन्हें चुनाव से पीछे हटना पड़ा, लेकिन अब वह चाहते है कि क्षेत्र के लिए कुछ ऐसा करे, जिससे यहां रहने वाले लोगों का भविष्य बेहतर हो सके इसलिए आज वह जनता के समक्ष आए है। उन्होंने कहा कि उनके मन में बड़ी पीड़ा है, जब वह विधायक थे तब पृथला क्षेत्र औद्योगिक हब के रुप में विकास की राह पर अग्रसर हुआ था, लेकिन पिछले पांच सालों में यह क्षेत्र विकास के मामले में कोसों पीछे छूट गया। इस क्षेत्र को विकास की दौड़ में अव्वल बनाना उनका लक्ष्य है और इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनावी रण में उतरेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह खुद को टेकचंद शर्मा मानकर चुनावी समर में उतर जाए और पृथला क्षेत्र के सुरक्षित भविष्य को लेकर मतदान करे। इस अवसर पर पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कप्तान भाटी, जिला पार्षद मोहन डागर, एडवोकेट विक्रम सिंह, सतीश वाल्मीकि, राजकिशोर, निशांत हुड्डा, देवा तंवर सरपंच, योगेंद्र शर्मा सरपंच, फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के प्रधान बृजमोहन वत्स, डा. तेजपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, पलवल ब्राह्मण सभा के प्रधान अमन भारद्वाज, जगदीश तेवतिया, पं. श्याम लाल थानेदार, जगन सरपंच असावटी, निसार खान सरपंच, अख्तर खान सरपंच, आजाद खान, रोहताश सरपंच, आमीन खान सरपंच, रशीद खान सहित क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com