Faridabad NCR
माय भारत (मेरा युवा भारत)-फरीदाबाद द्वारा “वर्कशॉप ऑन फ़्लैगशिप स्कीम्स” का सफल आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 अगस्त। माय भारत (मेरा युवा भारत)-फरीदाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आज केएल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर वूमेन, फरीदाबाद में “वर्कशॉप ऑन फ़्लैगशिप स्कीम्स – अवेयरनेस प्रोग्राम” का आयोजन युथ रेड क्रॉस इकाई के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनू दुआ तथा आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर डॉ. मीनू दुआ ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें केंद्र सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती हैं।
फरीदाबाद लीड बैंक के अधिकारी अतीश पारीक एवं चिराग ने उपस्थित लोगों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। इनमें स्टैंड-अप इंडिया स्कीम (SC/ST एवं महिला उद्यमियों हेतु ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक ऋण सुविधा), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) (केवल ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवरेज) तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) (लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को ऋण सुविधा, विशेषकर महिलाओं, SC/ST/OBC वर्ग के लिए प्राथमिकता) शामिल रहीं।
इसके अतिरिक्त, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के विशेषज्ञ डॉ. राजेश दास एवं उनकी टीम ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध कृत्रिम अंगों एवं सहायक उपकरणों की विस्तृत जानकारी साझा की।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद के अंतर्गत संचालित सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र के निदेशक धर्मेंद्र कसना ने नशा उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे कल्याणकारी प्रयासों एवं योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
मेरा युवा भारत (फरीदाबाद) के प्रतिनिधि हिमांशु भट्ट ने बताया कि यह कार्यशाला युवाओं को वित्तीय, सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं से अवगत कराने का एक सशक्त माध्यम है, जिससे वे अपने भविष्य को और अधिक सुरक्षित एवं सशक्त बना सकें।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. श्वेता आर्य ने सभी व्यक्तियों तथा महाविद्यालय स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सम्मानस्वरूप मोमेंटो भेंट किए। इस प्रकार यह कार्यशाला प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक वातावरण में सम्पन्न हुई।