Hindutan ab tak special
मेरी कामयाबी के पीछे मेरी मां का हाथ : बाबला कथूरिया
मां ही मर्ज की दवा होती है। मां की डांट में भी प्यार ही झलकता है हर एक के जीवन में मां एक अनमोल इंसान के रुप में होती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। क्योंकि वो हर जगह नहीं हो सकता। आज हम ऐसी ही एक षख्यित की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस फैशन इंडस्ट्री को एक हीरा दिया है। आज हम बात कर रहे है उर्मिला कथूरिया जी की जो कि बाबला कथूरिया, इंटरनेषल फैशन कोरियोग्राफर की।
इस खास मौके पर बाबला कथूरिया ने अपनीे मां को बधाई दी। उन्होंने बताया कि लोग सच कहते है कि हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का ही हाथ होता है। मेरी भी कामयाबी के पीछे एक औरत की ही हाथ होता है मेरी कामयाबी की पीछे मेरी मां का हाथ है। मैं कभी नहीं भू सकता कि उन्हंेाने हमारे लिए जो जो किया है मैं जितना भी करु कम है। आज में जो कुद भी हूं अपनी मां की वजह से हूं।