Faridabad NCR
जाजरू गांव को विकास में हरियाणा का नंबर वन गांव बनाना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य : अजय डागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जहा हरियाणा प्रदेश में आज प्रथम चरण के चुनाव पूर्ण रूप से समाप्त हो गए है वही दूसरे ओर तीसरे चरण के चुनावों का बिगुल प्रदेश की अलग अलग ग्रामपंचायतों में जारी है जिसके अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जाजरू से सरपंच पद की युवा, शिक्षित, कर्मठ, जुझारू, योग्य एवं ईमानदार उम्मीदवार अजय डागर के द्वारा अपना सरपंच पद के लिए नामंकन दाखिल किया गया। अजय डागर के यदि राजनैतिक जीवन की बात करें तो अजय अपने छात्र जीवन के दौरान युवा आगाज़ संगठन के द्वारा फ़रीदाबाद के सबसे बड़े कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद सेक्टर 16 के छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे, नामांकन दाखिल करने से पूर्व अजय ने समस्त ग्राम वासियों से वोट की अपील की।
इस अवसर पर अजय डागर ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि यदि आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे जाजरू की सेवा करने का मौका मिलेगा तो मै सर्व प्रथम गाँव की गांव की झोड़ों का सौंदर्यकरण और इसके चारों तरफ घाट व्यापार की व्यवस्था की जाएगी क्योंकि इनकी वजह से गांव की मुख्य सड़कों पर लगातार पानी भरा रहता है। वही इसके साथ-साथ गांव के माध्यमिक स्कूल को अपग्रेड करवाना, पीने के लिए साफ व स्वच्छ पानी की व्यवस्था, नालियों का पुनः निर्माण, युवाओं के लिए खेल के मैदान, अच्छी शिक्षा हेतु E-library का निर्माण, महिलाओं के लिए कौशल विकास केंद्रों का निर्माण, गांव में गौशाला का पशु चिकित्सालय का निर्माण, ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु सहायता केंद्र, प्रत्येक ग्रामीण की समस्या को सुन उनकी समस्याओं का समाधान अवश्य किया जाएगा। इस अवसर गाँव की सरदारी, युवा व समस्त गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।