Faridabad NCR
एन आईटी 86 के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने प्रवासियों पर बहुत अत्याचार किये हैं : संतोष यादव
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आम आदमी पार्टी के एन आईटी 86 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी व प्रवासी नेता संतोष यादव ने कांग्रेसी विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीरज शर्मा और इनके परिवार को जनता ने जब भी चुना इन्होंने हमेशा प्रवासियों पर अत्याचार किया और इन्हें नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया।आज चुनाव में टिकट कटने के भय और हार के डर से अब इन्हें प्रवासियों की याद आ रही है और प्रवासी सम्मलेन करवाकर अपने आकाओं को प्रवासियों का हितेषी दिखा टिकट की रेस में रहने के लिए ढोंग कर रहे हैं।आप नेता संतोष यादव ने कहा कि हालांकि इनके प्रवासी सम्मेलन में केवल कांग्रेसी कार्यकर्ता थे जबकि प्रवासियों ने रैली से किनारा कर लिया था।और वैसे भी फरीदाबाद में अन्य राज्य से लाखों की संख्या में प्रवासी आकर रह रहे हैं और पुर्वांचल समाज की आबादी सबसे ज्यादा है लेकिन आज तक भाजपा और कांग्रेस ने हरियाणा में एक भी पूर्वांचली को विधायक की टिकट नही दी और जबकि प्रवासियों के हितैषी का ढोंग रचने वाले विधायक ने अपने 5 साल के कार्यकाल में विधानसभा में एक बार भी पुर्वांचल कल्याण बोर्ड बनाए जाने और इनके सुरक्षा और सम्मान की बात नही की जबकि जब भी अन्य राज्य से आकर एन आइटम रहने वाले किसी ब्यक्ति की जमीन बदमाश कब्जा करते या अत्याचार करते थे तो हमेशा बदमाशो का साथ दिया यंहा तक इनके पिता जब पूर्व मंत्री थे तो भी इस परिवार की शह पर प्रवासियों के प्लाट कब्जे किये जिससे दुखी होकर इनके घर और थाने चौकी में तालेबंदी कर प्रवासियों ने इंसाफ लिया।और इस परिवार ने प्रवासियों पर झूठे मुकदमे करवाये व बदमाशो से जुल्म कराए और कई पूर्वांचलियों की हत्या होने पर भी साथ नही दिया और न ही आज तक गुंडे बदमाशो के खिलाफ कभी आवाज उठाई।इस बार इनके पांच साल के कार्यकाल में इन्होंने एक भी पक्का छठ घाट या कोई फंड की किसी भी प्रवासी समाज उत्तराखण्डियों हिमाचल,बंगाली ,राजस्थानी या पूर्वांचली के विकास या धार्मिक या धर्मशाला के लिए एक रूपया भी फंड नही दिया और न ही पूरे कार्यकाल के दौरान कोई आवाज विधानसभा में उठाई। इस समय एन आईटी में सबसे ज्यादा आबादी प्रवासियों की है लेकिन सभी को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर किया गया है न तो भाजपा सम्मान देती और न ही कांग्रेसी विधायक।आज भी सीवर ओवरफ्लो,गन्दा जलभराव, गुंडागर्दी ,भय का माहौल,बेरोजगारी प्रवासी समाज झेल रहे है इसी कारण इनके प्रवासी सम्मेलन से प्रवासियों ने दूरी बनाई और जब इन्हें लगा कि टिकट पर पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने दावेदारी कर दी है तो नीरज शर्मा को प्रवासी समाज का नारा देने लगे।अब क्षेत्र की जनता कांग्रेस ,भाजपा को नकार चुकी है और आम आदमी पार्टी को लाने का मन बना चुकी है।ताकि इन्हें भी दिल्ली और पंजाब की तरह सारी सुविधाएं मिले।