Faridabad NCR
मानव रचना में राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ‘प्रकृति’ का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 मार्च मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज, डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन और हरियाणा वुमेन वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रकृति फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस फिल्म फेस्टिवल में देशभर से तीस से ज्यादा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हिस्सा लिया। फिल्म फेस्टिवल का थीम महिलाओं और पाँच महाभूतों पर आधारित था। इस दौरान तीन केटेगरी की फिल्म्स प्रस्तुत की गई जिनमें शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और एनिमेशन फिल्म शामिल थी।
शॉर्ट फिल्म केटेगरी
पहला पुरस्कार और 10 हजार रुपए कैश- फिल्म प्रोणोयनी, एडमास यूनिवर्सिटी, दूसरे पुरस्कार और सात हजार रुपए कैश- फिल्म रेड, एसजीटी यूनिवर्सिटी
तीसरा पुरस्कार और पाँच हजार रुपए कैश- फिल्म पहचान, मानव रचना इंटरनेशन इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज
स्पेशल मेंशन और एक हजार रुपए कैश- फिल्म बोधन-द अवेकनिंग, एनएसएचएम स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन
डॉक्यूमेंट्री फिल्म केटेगरी
पहला पुरस्कार और दस हजार रुपए कैश- डॉक्यूमेंट्री सीकिंग द फ्रीडम, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
दूसरा पुरस्कार और सात हजार रुपए कैश- डॉक्यूमेंट्री पुष्पा, मंगलयतन
तीसरा पुरस्कार और पाँच हजार रुपए कैश- डॉक्यूमेंट्री पंचकन्या, मानव रचना इंटनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज
कॉन्सोलेशन- किक लिया गर्ल, डीएवी कॉलेज, फरीदाबाद
एनिमेशन फिल्म केटेगरी में फिल्म बनाने वाले छात्रों को एक हजार रुपए का कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सबरीना लाल, डॉ. आलोक दीप, अजेया दीप, फिल्म एक्टर भानुजीत, एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कॉम के डायरेक्टर नलिन सिंह, रोनी कौला, क्रिएटिव डायरेक्टर अजय बिष्ट, मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, पूरनिया यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. राजेश सिंह, जेआरएनआर विद्यापीठ उदयपुर के वीसी कर्नल एसएस सारंगदेवत, एफएमईएच की डायरेक्टर मैथिलि गंजू समेत फैकल्टी मेंबर्स और छात्र मौजूद रहे।