Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में वाणिज्य विभाग द्वारा नेशनल लेवल ऑनलाइन कॉमर्स क्विज का किया आयोजन

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :16 जुलाई। पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद हरियाणा में वाणिज्य विभाग द्वारा National Level Online Commerce Quiz” का महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता जी के दिशानिर्देशानुसार आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 525 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कुशलता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में केवल वाणिज्य विषय के प्रश्नों को ही शामिल किया गया। इसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से जिसमें हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, असम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी प्रतिभागियों को Telegram group से जोडा गया। इस प्रतियोगिता में श्री राकेश, श्रीमती कल्पना, पूजा कुमारी, श्री नीरज, श्री भागीरथ आदि प्राध्यापकों ने लगातार प्रतिभागियों को दिशानिर्देश देते हुए उनके विभिन्न प्रश्नों व समस्याओं का समाधान किया।
इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीति कपूर ने अपने कुशल नेत`त्व में की।
डा. लीना वशिष्ठ (Co-Convener) ने भी प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने और विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।