Faridabad NCR
राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विंग ने समान और प्रगतिशील विकास के लिए साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 8 सितंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया। इस दिन का उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और समाजों के लिए साक्षरता के महत्व और अधिक साक्षर समाजों की दिशा में तेज प्रयासों की आवश्यकता को उजागर करना है । इस वर्ष का विषय “मानव केंद्रित वसूली के लिए साक्षरता: डिजिटल डिवाइड को कम करना” है । हमें वैश्विक नागरिकों के रूप में निरक्षरता उन्मूलन की दिशा में काम करके इस विश्व को बेहतर स्थान बनाने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए ।
इस अवसर पर एनएसएस द्वारा इंटर कॉलेज ई-क्विज का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 108 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक अर्जित किए। 80% से अधिक रन बनाने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र जारी किए गए । आयोजन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य सचिन नरूला, सीए अलका नरूला, डॉ कविता गोयल और श्री समीर ने डॉ रश्मि भार्गव (संयोजक, एनएसएस) और स्थानापन्न प्राचार्य डॉ रितु गांधी अरोड़ा के मार्गदर्शन में दिल से काम किया।