Faridabad NCR
जिला न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को होगा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कम् चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि आगामी 10 जुलाई को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से न्यायधीशों के 9 बेंच बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 1258 केसों को चिन्हित किया गया है। जिनमें 492 के ट्रैफिक चालान व 328 के समरी के रखे जाएगें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैनल अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फैसला होने से पैसे व समय की बचत होती है और लोगों को केसों का आपसी सहमति से शीघ्र न्याय मिलता है तथा न्यायालय पर केसों का का दबाव कम होता है। इससे समाज में भी आपस में भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने केसों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अवश्य लगवाए ताकि आपको शीघ्र न्याय मिल सके।