Chattisgarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की छत्तीसगढ़ टीम द्वारा दिनांक 15 मार्च, 2020 रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के भिलाई में आज महिला दिवस व होली मिलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की संयोजक संगठन की राष्ट्रीय सचिव टाटा शोभा जी रही। मुख्य अतिथि डॉ. वर्णिका शर्मा जी एक प्रखर समाज सेविका रही जो कि कम उम्र मे समाजिक कार्यो के लिए अनेकों अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं। मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। छत्तीसगढ़ की बेटी प्रखर युवा प्रवक्ता, म्रुद भाषी, सरल स्वभाव की धनी डॉ. वर्णिका शर्मा जी जब हम सबके बीच मे उपस्थित हुई तो उन्होंने अपने वक्तव्य से सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी बहनो का पुरस्कार देकर सबका सम्मान किया गया व बुजुर्ग माताओ को शॉल व पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया। सभी उपस्थित बहनो को पुरस्कार और पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
सभी बहनो ने गुलाल से तिलक कर फूलों की होली खेल कर माहौल को खुशनुमा कर दिया। अंत मे सभी बहनो ने मुख्य अतिथि और सभी बहनो का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शामिल सदस्य श्रीमती टाटा शोभा, गीता साहू, रेणुका ताम्बेकर, नन्दा प्रफ़ुल्ल पान्डे, कंचन सिंह, रुना शर्मा, रुपा दलाई, निर्मला गुप्ता, प्रीती, निशु पांडे, विनीता विश्वकर्मा, भारती राणे, प्रमिला सिह, रेखा दास, मंजु यादव, खयाती शर्मा, कान्हा, आरती साहू, स्पर्श पान्डे, हेमा साहू व अन्य बहने शामिल रही।