Faridabad NCR
फ़रीदाबाद प्रबन्धन संगठन द्वारा राष्ट्रीय प्रबन्धन दिवस का आयोजन

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फ़रीदाबाद प्रबन्धन संगठन (FMA) जोकि अखिल भारतीय प्रबन्धन संगठन (AIMA) से संबद्ध है द्वारा मानव रचना विश्वविद्यालय, फ़रीदाबाद में राष्ट्रीय प्रबन्धन दिवस (National Management Day) का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘Managing in Unprecedented Times The Road Ahead’ जिसमें राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र कुमार तथा श्री अनुराग उपाद्याय ने भाग लिया। इस अवसर पर फ़रीदाबाद प्रबन्धन संगठन (FMA) द्वारा Award of Excellence 2023 की घोषणा की गई। राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता को FMA Academic Excellence Award 2023 प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री कार्तिक शर्मा, डॉ. अकिल बुसराई, श्री विशाल ललानी, श्रीमती प्रियता राघवन, श्री गोविन्द नेगी, श्रीमती सलोनी कौल, श्री सुभाष जगोटा, श्रीमती चारू स्मिता मल्होत्रा, श्री त्यागराजन वेलानूर, श्री के.पी. धिमान, प्रोफ़ेसर संजय श्रीवास्तव तथा लैफ़्टिनैंन्ट जनरल आर. के. आनन्द उपस्थित रहे।