Faridabad NCR
बालिका दिवस पर बाल भवन में करवाई जाएगी राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता 2022: डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अक्टूबर। डीसी विक्रम सिंह ने ने जिला में वासियों को बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिला बाल भवन में राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में इसके लिए बच्चों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। प्रथम ग्रुप में जीरो से 5 वर्ष की आयु के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसको ग्रीन ग्रुप का नाम दिया गया है। इसी प्रकार 10 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के वाइट ग्रुप बनाया गया है। यह पेंटिंग प्रतियोगिता आगामी 14 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे बाल भवन एनआईटी फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी।
डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता की स्पेशल ग्रुप में दिव्यांगजनों के लिए येलो ग्रुप में 5 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए और 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए रेड ग्रुप बनाया गया है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुन्दर लाल खत्री ने बताया कि प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ बच्चों को भेजें और पंजीकरण प्रपत्र के अनुसार सूची ईमेल: balbhawanfbdcompetition@gmail.com के माध्यम से या इस कार्यालय में हाथ से भेजें। विशेष समूह के बच्चों अर्थात विकलांग बच्चों की सूची अलग से भेजी जा सकती है।