Connect with us

Faridabad NCR

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने विजयादशमी के पावन पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने निज निवास बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद मे दादा जी परिवार ने मनाया विजयदशमी का त्योहार गाय के गोबर से निर्मित दस टिकली बनाकर उन पर हल्दी से तिलक लगाकर खील बतासे का भोग व जौं के पत्ते अर्पित कर जल अभिषेक कर माता रानी का आह्वान कर सभी के लिए मंगलमय रहने की प्रार्थना की तथा शस्त्र लाठी आदि पर कलावा बांधकर पूजन किया। वैसे तो सनातन धर्म संस्कृति शान्ति सौहार्द भाईचारे का सन्देश देती है। फिर भी शास्त्र के साथ साथ शस्त्र पूजन का भी विधान है। दादा जी परिवार ने सभी दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पं संजीव शर्मा दादा, राजू दादा, कैलाश, हरीश पाराशर एडवोकेट, कृष्ण पाराशर एडवोकेट, करण पाराशर इंजीनियर, कमल पाराशर, मोहित पाराशर, साहिल पाराशर, कुणाल पाराशर, लक्ष्य पाराशर, अस्मित पाराशर, राजेश, शंकर, निटटू सहित परिवारिक जन उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com