Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना सन 1935 में समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उन्नति के उद्देश्य से की गई थी। बीते 90 वर्षों से यह संगठन दहेज़, दिखावा, बाल विवाह और पर्दा प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध संघर्षरत रहते हुए समाज में जागरूकता और सुधार की अलख जगाता रहा है। निरंतर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करते हुए सम्मेलन ने देशभर में सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक जागरण का प्रतीक रूप धारण किया है।
इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, सम्मेलन का 28वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 6-7 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली स्थित आध्यात्म साधना केंद्र, छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन की मेजबानी दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन करेगा। आज अधिवेशन स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका एवं राजकुमार मिश्रा ने पहुँचे और उन्होंने स्थल निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली प्रांतीय पदाधिकारियों एवं स्थानीय समिति के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा—
“मारवाड़ी सम्मेलन पूरे भारतवर्ष में समाज को संगठित कर संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह अधिवेशन समाज में नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को समाज और संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।”
कार्यक्रम संयोजक राजकुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि दिल्ली में आयोजित यह अधिवेशन पूरे देशभर से मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधियों की ऐतिहासिक उपस्थिति का साक्षी बनेगा। उन्होंने कहा—
“यह आयोजन न केवल हमारी एकता का प्रतीक होगा बल्कि सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर नई दिशा प्रदान करेगा। हमें विश्वास है कि यह अधिवेशन समाज की भावी पीढ़ी पर सकारात्मक छाप छोड़ेगा।”
मीडिया समन्वयक एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने कहा कि इस अधिवेशन के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा “जब समाज की गतिविधियाँ व्यापक स्तर पर साझा होंगी, तभी युवा पीढ़ी प्रेरणा लेकर आगे आएगी। हमें यह सुनिश्चित करना है कि अधिवेशन के माध्यम से समाज में सकारात्मकता और संगठन की भावना और अधिक प्रबल हो।”
इस अवसर पर फरीदाबाद शाखा अध्यक्ष मधुसूदन मटोलिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुषमा अग्रवाल, दिल्ली प्रदेश सह सचिव रिंकी कंसल सहित समाज के अनेक प्रबुद्ध सदस्य भी उपस्थित रहे और सभी ने अधिवेशन की तैयारियों को लेकर उत्साह प्रकट किया।