Faridabad NCR
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर संपर्क कर निधि संग्रह करेगा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10जनवरी। श्रीरामनन्दिर निर्माण निधि संग्रह समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 120 से ऊपर कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। समिति के सह सयोंजक गौरीदत्त ने अपने संबोधन में समिति के 20 सदस्यों की जानकारी दी उसके उपरांत खण्ड/नगर के संयोजको का परिचय कराया। निधि समर्पण अभियान के लिए कार्यकर्त्ताओं को प्रत्येक हिन्दू घर तक जाने का आव्हान किया। 10 रुपये, 100 रुपये, 1000 रुपये तक के कूपन और 2000 तक देने वाले दानदाताओं के लिए रसीद काटी जाएगी। उसके ऊपर देने वाले दानदाताओं को श्रीराम जी के चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया जाएगा। जिले की टोलियां बना करके सबको उनका कार्य बोध करवा गया।
बैठक में माननीय जिला संघचालक डॉ चंद्रशेखर, अरुण परिहार, विनोद, बल्लबगढ़ जिले में निधि संग्रह हेतु सुरेन्द्र और समिति के संयोजक सुनील, ओमप्रकाश, जिला अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा उपस्थित थे। बैठक का समापन करते हुए अरुण परिहार ने राम काज में सब कार्यकर्त्ताओं को विनम्र भाव से निधि संग्रह में जोर शोर से लगने का आव्हान किया।