Faridabad NCR
नेहरू कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मताधिकार दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 जनवरी राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में राष्ट्रीय मताधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एस डी एम फरीदाबाद थे। अपने महत्वपूर्ण संदेश में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी उपस्थित प्राध्यापको तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मताधिकार दिवस की महत्ता बताते हुए सभी को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की आवश्कता पर बल दिया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ सुनिधि ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय मताधिकार दिवस की सबको बधाई दी तथा बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश पाठक ने सभी को स्वतंत्र तथा निष्पक्ष होकर मतदान में भाग लेने की शपथ दिलाई। डॉ सरोज बाला तथा डॉ ज्योत्सना ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ नरेंद्र ने मुख्य अतथि तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथ रेड क्रॉस तथा एनएसएस के छात्रों ने अपना विशेष योगदान दिया जिनमें शिवराज, जयवीर, विमलेश, लालचंद, राहुल वर्मा, हर्षित, भरत आदि प्रमुख हैं।