Connect with us

Faridabad NCR

नेहरू काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 जनवरी। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य डाॅ0 महेंद्र कुमार गुप्ता जी, के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाया गया। राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ0 ज्योत्सना सिंह और सांध्यकालीन महाविद्यालय की प्रभारी डॉ0 उपासना शर्मा के निर्देशन में भाषण, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मतदान के महत्त्व पर उपरोक्त प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एसडीएम, फरीदाबाद परमजीत चहल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें और विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होनें अपने उद्बोधन में भारत की शास्त्रार्थ परंपरा का महत्त्व बताते हुए कहा कि कोई भी समाज वाद-विवाद से ही आगे बढ़ता है और इसी से संवाद की गुंजाइश पैदा होती है। जिस कारण हमारा समाज एक नई दिशा में आगे बढ़ता है। विद्यार्थियों से यह भी अपील की कि आज की सूचना क्रांति के युग में हमें अपने विवेक को विकसित करने की जरूरत है ताकि सही सूचना को पहचानने की क्षमता विकसित हो। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती प्रोमिला काजल, डॉ0 उपासना, डॉ0 अमृता श्री शामिल थीं और अपने नीर क्षीर विवेक से विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी का चयन किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी0एस0 सी0 प्रथम वर्ष के यश, द्वितीय पुरस्कार बी ए द्वितीय वर्ष के आरती और तृतीय पुरस्कार एम ए, इतिहास के रमन को प्रदान किया गया। स्लोगन लेखन में प्रथम पुरस्कार बी एस सी, प्रथम वर्ष के हिमांशु को, द्वितीय पुरस्कार बी एस सी, तृतीय वर्ष के अनुराग मिश्र को, तृतीय पुरस्कार बी ए, द्वितीय वर्ष के अनुराधा को प्रदान किया गया। पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मनोविज्ञान (ऑनर्स), द्वितीय वर्ष के धीरज को, द्वितीय पुरस्कार बी एस सी, तृतीय वर्ष के आशीष को, तृतीय पुरस्कार बीबीए, द्वितीय वर्ष के पूजा को प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र और नकद राशि मुख्य अतिथि और प्राचार्य के हाथों विजेताओं को प्रदान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अंशु भट्ट ने किया। आयोजन समिति में जोरावर सिंह, श्रीमती शालू हसीजा, श्रीमती निशा, श्रीमती रश्मि, सुमन जून, भगवान दास, संगीता, मनीषा, शोभा शामिल थे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com