Faridabad NCR
डी ए वी शताब्दी कॉलेज के प्राँगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज के प्राँगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उहेश्य छात्रों के बीच मतदान के महत्व को रेखांकित करना था। कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने अपने संबोधन में भारत जैसे विशाल लोकतंत्र की असहिष्णुता को बरकरार रखने के लिए मतदान की अनिवार्यता और उपयोगिता पर बल दिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और मतदाता रैली का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णयकर्ता के रूप में डॉ सुनीति आहूजा, प्रोफेसर अरुण भगत, प्रोफेसर विरेन्द्र भसीन और सहायक प्रोफेसर अंजली मनचंदा शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन डी ए वी शताब्दी कॉलेज के मतदाता जागएकता मंच क्लब द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ शिवानी एवं हिंदी विभाग सहायक प्रवक्ता ममता कुमारी एवं श्वेता वर्मा विभाग हिंदी के द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकुर शर्मा बी कॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर स्वीटी बी ए जे म सी द्वितीय वर्ष, और तृतीय स्थान पर धीरज बी ए द्वितीय वर्ष रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रीतिका डुडेजा, द्वितीय स्थान पर पिंकी और तृतीय स्थान पर नैन्सी राठौर रही। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य महोदय में आज के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ नीरज सिंह की देख रेख एवं मैडम कमलेश ,मैडम हीना एवं डॉ अमित शर्मा की सहभागिता से संपन्न हुआ।