Faridabad NCR
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में आदरणीय प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व जी की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण,कविता पाठन, नुक्कड़ नाटक तथा पोस्टर मेकिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया और मत का महत्व बताते हुए छात्राओं को भविष्य में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य की अगुवाई में छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा मतदाता दिवस के शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी की तरफ से लीगल एडवाइजर श्री विनोद कौशिक जी ने छात्राओं को मतदान का महत्व समझाते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व ने बताया कि वोट डालना हमारा केवल अधिकार ही नहीं बल्कि देश के प्रति हमारा कर्तव्य भी है जिसको हमें पूरे निष्ठा के साथ निभाना चाहिए। और अंत में प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को इनाम के साथ सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया तथा भविष्य में देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने की शपथ दिलाई।