Faridabad NCR
औद्योगिक क्षेत्र में लगाए नेटिव पौधे, बच्चों ने भी लिया भाग

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए शेयर योर स्पेयर प्लांट्स (SYSP) ग्रीन क्लब के सदस्यों ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र में एक विशेष पौधारोपण अभियान चलाया। क्लब के वालंटियर्स ने मिलकर नीम, आमला, अर्जुन, आम, जामुन, अमरुद, पिलखन व अन्य पौधों का रोपण किया। इस अभियान में बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
क्लब की संस्थापक मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि “पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और लोगों को जैव विविधता के प्रति जागरूक करना SYSP क्लब का मुख्य उद्देश्य है। हमारा प्रयास है कि हर औद्योगिक, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में हम अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाएं ताकि स्वच्छ हवा और प्राकृतिक उपचार लोगों तक पहुंच सके।”
अभियान के दौरान क्लब के सदस्यों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी देखरेख के लिए जिम्मेदारियों का भी बंटवारा किया। सभी पौधों को उचित स्थान और सुरक्षा दी गई ताकि वे तेजी से विकसित हो सकें।
क्लब के सदस्य प्रदीप भाटिया, सौरभ त्रेहन , वरिंदर शर्मा, राधा भाटी, कृतिका मालिक, महिपाल, अनिमेष वधेरा और अन्य वॉलंटियर्स ने बताया कि वे नियमित रूप से पौधारोपण कर रहे हैं और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। खास बात यह रही कि इस अभियान में बच्चों ने भी फावड़ा लेकर खुद गड्ढा खोदने में भाग लिया, जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई।
SYSP ग्रीन क्लब का यह प्रयास न केवल पर्यावरण सुधार की दिशा में योगदान है, बल्कि समाज को जागरूक और सक्रिय बनाने की प्रेरणा भी है।