Faridabad NCR
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नवोदय विद्यालय की परीक्षा : उपायुक्त जितेंद्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अगस्त। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में जवाहर नवोदय विद्यालय के दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा निर्बाध रूप पूरी हुई है। इसके लिए दो फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि जिला में ज्वाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में 11 अगस्त बुधवार को प्रातः 11:00 बजे प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जोकि निर्बाध रूप पूरी हुई है। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों में पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ बलबीर कौर ने बताया कि जिला में ज्वाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दशहरा ग्राउंड एनआईटी-1 गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिकोना पार्क एनआईटी-1, गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-2, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-5, गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-3, सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबेडकर चौक बल्लभगढ़, फोगाट पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उच्चि गांव, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदावली और गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल छांयसा में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रवेश परीक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए थे।