Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में संचालित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान नन्ही बच्चियों ने माता का रुप धारण करके उपस्थितजनों को भोर विभोर कर दिया और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने बच्चों की इस पहल की जमकर प्रशंसा की। डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि नवरात्रि पर्व कल से शुरू होंगे और इसको लेकर मंदिर में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों को लेकर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी जिसमें प्रातः 10:00 बजे माता रानी की ज्योत-प्रचंड फरीदाबाद की नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण बत्रा जोशी एवं संदीप जोशी द्वारा की जाएगीद। उन्होंने कहा कि हर वर्ष नवरात्रों को लेकर मंदिर में विशेष तैयारियां की जाती है ताकि श्रद्धालुओं यहां पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना कर सके और आज आज स्कूल के बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण की भूरि भूरि प्रशंसा करी। उन्होंने अपनी आस्था जताते हुए कहा कि नवरात्रों पर मां सभी पर अपनी कृपा बरसाएगी और समाज में सुख-समृद्धि कायम रहेगी। इस अवसर पर डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल की संपूर्ण कार्यकारिणी उप प्रधान-मोक्षित भाटिया, सचिव-जनक भाटिया, महासचिव-मनोज कुमार रतड़ा, कोषाध्यक्ष-सचिन भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य रंजय भाटिया एवं सदस्य रिंकल भाटिया, अमित नरूला, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, शिवम तनेजा, अजय शर्मा, संदीप भाटिया, बिट्टू डंग, जतिन बांगा, तथा स्कूल के अध्यापकगण में निशि अदलखा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीतू भाटिया, रेखा जोहरा, नीलम सचदेवा, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, अशोक बैसला, रजनी बजाज, संदीप कौर, मोनिका, मान्या रतड़ा, चाहत-कुनाल नागी, नेहा चौहान, शोभा शर्मा, इंदु देशवाल, कुमारी हिमानी, विकास शर्मा, रजनी खस, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, सुनीता गगर, मोनिका, व गगन अरोड़ा शामिल रहे।