Faridabad NCR
मां आदिशक्ति के पूजन का विशेष अवसर है नवरात्र : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में मां भगवती के नौ रूपों की आराधना के लिए आज घट की स्थापना संपन्न हुई। इस अवसर पर आश्रम के अधिपति जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने बताया कि नवरात्र मां के विभिन्न शक्ति स्वरूपों की आराधना का विशेष पर्व है। हमें नित्य प्रतिदिन शक्ति की आराधना करनी चाहिए, लेकिन किन्हीं कारणों से जो व्यक्ति ऐसा नहीं कर पाते हैं, उन्हें नवरात्र में तो अवश्य ही मां की आराधना करनी चाहिए। इसके लिए यथाशक्ति व्रत, उपवास, नाम जप, दान आदि करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शक्ति के बिना शिव भी अधूरे हैं। इसलिए शक्ति की आराधना पहले की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में शक्ति को ही मां कहा गया है क्योंकि मां भी जन्म देती है और शक्ति भी जन्म देती है। शक्ति के बिना किसी का भी जन्म होना नामुमकिन है। वहीं हमारा पालन पोषण भी शक्ति के द्वारा ही संभव हो सकता है।
उन्होंने मां की आराधना कर भक्तों को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया। इस अवसर पर स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी घट की स्थापना में उपस्थिति दर्ज कराई।
बता दें कि श्री सिद्धदाता आश्रम स्थित श्री लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम में मां जगदंबा का भी एक मंडप है, जिसमें बहुत सुंदर शक्ति की मूर्ति स्थापित है। नवरात्र में यहां आने वाले भक्तों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जाती है और ऐसा माना जाता है की दिव्यधाम में मनोकामना रखने वालों के जीवन में कल्याण अवश्य ही होता है।
लाखों लोगों के जीवन में प्रकाश करने वाले दिव्यधाम ने अब विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को अपने साथ जोड़ने का भी क्रम प्रारंभ किया है। इसके लिए दिल्ली पुलिस में एसीपी रहे अतुल वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो अभियांत्रिकी, चिकित्सा, आईटी, कंप्यूटिंग, कानून, अर्थ, कला, संगीत आदि क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों को सिद्धदाता आश्रम की सेवाओं के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए अतुल वर्मा को कमरा नंबर एम 1 में विशेष कक्ष बना कर दिया गया है। जहां कोई भी क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्ति उनसे संपर्क कर सकते हैं।