Faridabad NCR
डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय में एन सी सी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को अग्नि शमन अधिकारियों द्वारा आग लगने की आपातकालीन परिस्थिति में बिना घबराएं क्या करना है और कौन सी बातों का ध्यान रखना है और आग के विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। शिविर 150 से अधिक कैडेट्स निरंतर नौसैनिक विषयों के अलावा विभिन्न व्यावहारिक विषयों जैसे ड्रिल, फर्स्ट ऐड, वेपन ट्रेनिंग आदि का अभ्यास कर रहे हैं। आपदा प्रबंधन और ऐसी स्थितियों में समाज की मदद करने के लिए एनसीसी कैडेटों की भूमिका पर व्याख्यान भी दिया गया कैडेटों को ग्राउंड टास्किंग भी दी गई और उन्हें अनुशासन के मूल्य और एनसीसी में इसकी भूमिका के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में कमांडिंग आफिसर कैप्टन (भारतीय नौसेना) विवेक कुमार द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। कालेज की प्राचार्या डॉ सविता भगत स्वयं इस शिविर में सभी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास करती है ताकि प्रशिक्षण में कोई व्यवधान ना हो।