Faridabad NCR
देश को साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए एकजुट होकर लडऩे की जरुरत : ललित नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के कांग्रेसियों ने राजीव गांधी चौक ओल्ड फरीदाबाद पर ध्वजारोहण करके संविधान बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता रामजीलाल ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत वंदेमातरम् और राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें सभी कांग्रेसजनों ने बढ़चढक़र भाग लिया। उपस्थितजनों कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता रामजीलाल ने कहा कि फरीदाबाद कांग्रेस के पुरोधा एवं हम सभी के प्रेरक स्वर्गीय बी आर ओझा की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा कांग्रेस सचिव राजन ओझा की पहल सराहनीय हैं। हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ संकल्प लें कि पार्टी को मजबूत करते हुए सत्ता के शिखर तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज संविधान बचाने की शपथ लें और देश के सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाए रखने के लिए एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि आज भारत के भाईचारे को बिगाडऩे के लिए साम्प्रदायिक ताकतें एकजुट हो रही है इसलिए हम सभी को आपस में सद्भावना व सौहादपूर्ण वातावरण में रहना चाहिए ताकि ऐसी ताकतें देश बांटने के अपने षडयंत्र में कामयाब न हो सके। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, प्रदेश सचिव राजन ओझा, मोहम्मद बिलाल, संजय त्यागी, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार टेकपाल सिंह, सचिव सुमित गौड, पूर्व उपमहापौर राजेंद्र भामला, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन कुमार बग्गा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, एसके गुप्ता, एमके ओझा, महंत कैलाश नाथ हठयोगी, सीमा जैन, सुनीता ओझा, कुशुम भारती, मधु सिंह, यशवंत शर्मा, राममेहर सिंह, सुरेश मंगला, जेपी गौतम, अनीश पाल, राजेश आर्य, गोपाल शर्मा, ओमपाल सिंह, डॉ रामअवतार जैन, नरेश गोयल, पवन जैन,अशोक रावल, राजू, रमन, डा धर्म देव आर्य, नरेश कुमार, नितिन, आशीष, एके सिंह, एके जयसवाल, डॉ केजी सिंह, हरीश ऋषि, राजेंद्र सिंह, के सी माहौर, रमेश ओझा उर्फ टिंकू, योगेंद्र चौहान, बीपी गोयल, रतीराम, शिवकरण, अमित कुमार, सेवक राम, नरेंद्र पाल शर्मा, संजय सोलंकी, राधेश्याम चेयरमैन, यशवंत शर्मा, नितिन, आशीष, सूरज चौहान, श्याम, कुंवर दलपत सिंह एडवोकेट, राम अवतार, ओमपाल सिंह, अशोक रखेजा, आरडी वर्मा, डीपी गौतम, नागेश सहगल, गुलशन कुमार, शकीरम खान, राहुल नागर, संजीव शर्मा, अशोक शुक्ला, देवेन्द्र शर्मा, श्याम शर्मा, बाबू, देवी सिंह और अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।