Connect with us

Faridabad NCR

नेहरू कॉलेज और एनएचपीसी ने मनाया ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पं. जवाहरलाल नेहरू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फरीदाबाद तथा एनएचपीसी लिमिटेड, फरीदाबाद के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’ (30 अक्टूबर से 05 नवम्बर) के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के संरक्षण और डॉ. जोरावर सिंह, सहायक प्राध्यापक, संस्कृत विभाग के संयोजन में महाविद्यालय में वाद-विवाद, निबन्ध लेखन तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
‘भ्रष्टाचार रोकने में युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में 90 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजन की सह-संयोजिका डॉ. राजविंदर कौर तथा गणित विभाग से डॉ. पूजा तँवर ने इस प्रतियोगिता का कुशल संचालन किया। डॉ. उपासना शर्मा, डॉ. विवेक आनन्द व डॉ. अंशु भट्ट निबन्ध लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में बबलू, यश कालरा और कोमल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अमन शर्मा, स्नेहा व लक्षिता पाठक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
आयोजन के सह संयोजक डॉ. गिरिराज तथा हिंदी विभाग की प्राध्यापिका निशा के संयोजन में आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में 55 प्रतिभागियों ने ‘भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ विषय पर पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. चारु मिड्ढा और डॉ. अमित अरोड़ा(रसायन विभाग) ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में उमेश दास, दुष्यन्त सिंह और आशीष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त खुशबू, सुषमा व रैना ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 45 प्रतिभागियों ने ‘क्या डिजिटलाइजेशन भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहायक है?’ विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे। प्रतियोगिताओं के मुख्य संयोजक डॉ. जोरावर सिंह के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में डॉ. मोनिषा चौधरी, डॉ. सुप्रिया दिनोदिया व डॉ. अंशु भट्ट निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में नैंसी प्रथम, यश कालरा द्वितीय और बबलू तृतीय स्थान पर रहे तथा अमन, साक्षी और अनुराग मिश्रा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर एनएचपीसी लिमिटेड, फरीदाबाद की ओर से जनरल मैनेजर (सिविल) श्री राजेश ओझा, ग्रुप मैनेजर श्री पी सी तिवारी तथा सहायक मैनेजर श्री सुनहरी लाल जाटव उपस्थित रहे तथा तीनों प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व नगद राशि द्वारा पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी तथा सभी को भ्रष्टाचार मुक्त आचरण की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. सुमन जून, डॉ. नीनू सैनी, सरिता त्यागी, उमा शेखावत, भगवान दास, भूमेश कौशिक, दुर्गेश शर्मा, संगीता, रिनाक्षी, गीता व मनीषा यादव आदि प्राध्यापकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. जोरावर सिंह ने सभी प्राध्यापकों, प्रतिभागियों तथा एनएचपीसी की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com