Faridabad NCR
नेहरू कॉलेज के छात्र ने अमेजन पर लॉन्च की ब्लॉक चेन डिजिटल बुक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज सेक्टर 16 फरीदाबाद के बीसीए फाइनल ईयर के छात्र कुणाल ने अमेज़न पर “ब्लॉक चैन” नामक डिजिटल बुक लॉन्च की है जोकि एनएफटी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। विद्यार्थी ने अपनी पूरी मेहनत व लगन से डॉ रुचिरा खुल्लर प्राचार्या व कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका शालू हसीजा तथा रश्मि गेरा के कुशल निर्देशन में एनएफटी टेक्नोलॉजी पर आधारित ब्लॉकचेन मार्केट में कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए लॉन्च करने की पूरी विधि रखी गई है। विद्यार्थी ने डिजिटल बुक लिख कर फरीदाबाद जिले के साथ साथ महाविद्यालय के, प्राध्यापकों व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। विद्यार्थी को इस उपलब्धि के लिए प्राचार्या महोदया जी ने प्रसंशा करते हुए इसी प्रकार भविष्य आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।