Faridabad NCR
नेहरू कॉलेज के छात्रों का BIS का दौरा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ चंद्रशेखर वशिष्ठ और प्रोग्राम कोर्डिनेटर पारुल जैन के मार्गदर्शन में कॉलेज के छात्रों के लिए भारत की सर्वोत्तम ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड प्रयोगशाला में विजिट कार्यक्रम रखा गया। बीआईएस से विशाल ने छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और सभी सुविधाएं बहुत ही सहज भाव से उपलब्ध कराई । इस गतिविधि के दौरान छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड व तकनीकी से अवगत कराया गया । टॉयज, मैकेनिकल, केमिकल एवं इलेक्ट्रिकल उपकरणों के परीक्षण पैमानो से अपडेट कराया गया। बीआईएस ने नेहरू कॉलेज के छात्रो को इंटर्नशिप के लिए भी आग्रह किया। जन्नत खत्री ने भी सभी छात्र छात्राओ को BIS की जागरूकता के बारे में बताया। सभी को ISI मार्क का महत्व समझाया गया । छात्रों ने बहुत ही उत्साह से इसमें भाग लिया। इस कार्यक्रम के लिए प्रिंसिपल सी एस वशिष्ठ ने भौतिक विभाग की पूरी टीम डॉ. पारुल जैन, डॉ नीतू सोरोत, श्रीमती जन्नत खत्री बधाई व शुभकामनाएँ दी।