Faridabad NCR
वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद ने जूलोजी सैक्शन में प्राप्त किया द्वितीय पुरस्कार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबद शहर का सबसे पुराना राजकीय महाविद्यालय है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर के नेत्र्त्व और दिशा निर्देशन में यह महाविद्यालय नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कडी में महाविद्यालय के जूलोजी विभाग ने अपने विज्ञान मॉडल के साथ गत 05 व 06 फ़रवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया और महाविद्यालय के जूलोजी मॉडल को इस प्रदर्शनी में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस मॉडल “ए. आई. रिविल्यूशन इन हैल्थकेयर” को बी.एस.सी प्रथम वर्ष की छात्राओं खुशी व यशिका ने प्रदर्शित किया और महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने छात्राओं और उनके मेंटर डॉ. शालिनी मल्होत्रा, डॉ. विवेक आनन्द, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. अनुराधा व डॉ. मर्यादा गर्ग को बधाई दी व उनकी सराहना करते हुए आगे भी महाविद्यालय को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़ ने भी इस अवसर पर खुशी प्रकट की और बधाई दी। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ डॉ. विवेक आनन्द, श्री सुरेन्द्र चौहान, डॉ. कंचन जामिर, परवीन तथा भरत ने भी भाग लिया।