Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 जुलाई अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर आज माननीय श्री दीपक गुप्ता जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश व श्री मंगलेश कुमार चौबे जी सीजीएम जिला विधिक सेवा अथॉरिटी फरीदाबाद अधिवक्ता संजय गुप्ता जीं के द्वारा रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन रजि. एवं ओमेक्स हाइट सेक्टर- 86 फरीदाबाद में मिलकर हर्बल, आंवला एवं अन्य पौधे बांटे एवं लगाए गए
इसमें सभी सीनियर सिटीजन को तुलसी हर्बल प्लांट, आंवला ,नीम , गिलोय के पेड़ बांटे गए सभी बुजुर्गों को अधिवक्ता मीनाक्षी आंचल कुमार रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने बताया कि सभी बुजुर्ग इस कोविड-19 की महामारी में सोशल डिसटेंसी का पालन करते रहे घर से बाहर बिल्कुल ना निकले मास्क पहन कर निकले और हाथ पैर धोते रहें यही सच्चा जीवन है सभी अपना अपना विशेष ध्यान रखें अपनों का ध्यान रखें
ना शौक ना मजबूरी कोविड 19 में मास्क लगाना हो गया बहुत ज़रूरी !
सभी बुजुर्गों ने इस कार्य को सराहा और सभी ने अपना अपना आशीर्वाद दिया कि आप आगे भी ऐसे कार्य हमेशा करते रहें परमात्मा आपके साथ साथ हैं हर समय दोनों हाथों से अपनी जितनी सेवा हो सके करते रहे