Faridabad NCR
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में पीएचडी छात्रों के नए बैच का किया गया स्वागत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पीएचडी छात्रों के नए बैच के स्वागत के लिए लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए स्टूडेंट्स को लिंग्याज विद्यापीठ की शिक्षा प्रणाली से अवगत कराना था। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने सभी शोधार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके पास पर्याप्त समय है और इसका भरपूर प्रयोग कीजिए लेकिन कट एंड पेस्ट की कार्यप्रणाली कर रिसर्च कार्य न करें। अपना खुद का सर्वे करे। उन्होंने कहां कि रिसर्चर्स को यूनिवर्सिटी की ओर से सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। रिसर्चर्स को भी ध्यान रखना होगा कि आपका शोध समाज को भी फायदा पहुंचाए। वाइस चांसलर प्रो (डॉ). अरविंद अग्रवाल ने नए छात्रों से कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यापीठ वैज्ञानिक स्वभाव, वैश्विक दक्षताओं व छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान प्रो वाइस चांसलर आरएनडी डॉ. जीएम पाटिल ने पीएचडी छात्रों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएं। साथ ही उन्होंने अपने अनुभवों को भी सांझा किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई शुरू करने का न कोई समय होता और न कोई उमऱ् होती। केवल अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहना चाहिए। जिससे उसे हासिल किया जा सके। अतिथि वक्ता शिक्षाविद डॉ. संजय के भारद्वाज भी ऑनलाइन ओरिएंटेशन में शामिल हुए। उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में अवगत कराया। प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर ने कहा कि कैंपस में पढ़ाई बेहद गंभीरता के साथ कराई जाती है। छात्रों को विशेषज्ञ हर नवीन जानकारी देते हैं। साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर बाहरी कालेजों से भी विषय विशेषज्ञों को बुलाया जाता है, जिससे पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं को शोध से जुड़ी हर जानकारी मिल सके। सर्वप्रथम लिंग्याज एंथम से छात्रों का कॉलेज के प्रति उत्साह बढ़ाया गया। मंच संचालन रिसर्च एंड पीएचडी कोऑर्डिनेटर डॉ. तापसी नागपाल ने किया।