Faridabad NCR
भीमसेन कॉलोनी में जल्द बनकर तैयार होगा नया सामुदायिक भवन, रखी गई आधारशिला : मूलचंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 अगस्त। केंद्रीय राज्य मत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बल्लभगढ़ के विधायक और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज रविवार सायं सेक्टर- 22 और 23 में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का जीर्णोधार के कार्य का शुभारंभ कर रहे थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जमकर विकास कार्य पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव से हरियाणा एक हरियाणवी एक के तहत कराए हैं।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा है और वह दिन दूर नहीं जब भारत देश फिर से सोने की चिड़िया और विश्व गुरु कहलायेगा।
प्रदेश के परिवहन ,खनन, उच्चतर शिक्षा एवं निर्वाचन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अपनी बल्लभगढ़ विधानसभा के लोगों को आज करीब 2 करोड़ 22 लाख रुपए की सौगात दी है।
कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की भीमसेन कॉलोनी में डबल मंजिल बनने वाले नए सामुदायिक भवन की आज आधारशिला रखी, उन्होंने स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर कार्य की विधिवत शुरुआत की और आधारशिला का पत्थर रखा। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर पहले करीब 50 साल पुराना सामुदायिक भवन था जो खंडहर हो चुका था, जिसे कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने डिमोलिश करा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नए सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ 22 लाख रूपए मंजूर कराए है। बल्लभगढ़ नगर निगम द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जाएगा उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारो में इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया था। सामुदायिक भवन के बनने से बल्लभगढ़ के पंजाबी बाड़ा भीमसेन कॉलोनी, खटीक बाड़ा, साबुन कॉलोनी सहित अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा और आमजन इस भवन का लाभ सामाजिक धार्मिक कार्यों के लिए कर सकेगा।
इसके अलावा सेक्टर 22 और 23 में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का जीर्णोधार के कार्य का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा द्वारा किया गया। पंडित दीनदयाल पार्क पर करीब 1 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस पार्क के तैयार होने के बाद सेक्टर 22 और 23 वा मुजेसर के लोगो को काफी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शहर में नई-नई इमारतें बनाने के साथ साथ उनका प्रयास है कि शहर के सभी पार्क सुंदर बनाए जाएं और इसी मुहिम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का भी कायाकल्प होगा, जिससे यहां के स्थानीय निवासियों को भरपूर लाभ मिलेगा। उपरोक्त कार्यक्रमों के अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, अनुराग गर्ग सुभाष लांबा,जगत भूरा, हरप्रसाद गोड,पारस जैन, जयवीर खटाना,दीपांशु अरोड़ा,बंसी मेहता, लखन बेनीवाल, सोनू ठुकराल ,राजेश गोड, राहुल गोयल,कुलदीप मथारू,रवि भगत, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, रवि सोनी,संजय मरोडिया,चेतना पांडे, प्रमोद गिल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।