Connect with us

Faridabad NCR

“नया सवेरा युवाओं के नाम” नेहरु महाविद्ध्यालय

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 नवंबर। नेहरू कॉलेज फरीदाबाद में काव्य-सम्मेलन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता जी के संरक्षण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग की अध्यक्षा व कवयित्री डॉ प्रतिभा चौहान के सौजन्य से इस काव्य-सम्मेलन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया जिस मे उन के साथ वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ नरेंद्र, ड़ॉ राजपल, डॉ रुचिरा खुल्लर और डॉ शालिनी, ड़ॉ विमल, डॉ राजेंद्र ड़ॉ अमृता, ड़ॉ मोना, ड़ॉ पूजा,उषा, ललित, निशा, हरबंस, सित डागर प्रेम गिल साथ बने रहे।

काव्य-सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद के विधायक  नरेंद्र गुप्ता जी ने शिरकत कीऔर महाविद्यालय की बेहतरी के लिए अपने प्रयासों को और ज्यादा बढ़ाने का आश्वासन दियाआज के इस कवि-सम्मेलन में महिला काव्य मंच के संस्थापक वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय  कवि नरेश नाज जी ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कई कविताओं को अपने सुरीले स्वरों में सुनाया और विद्यार्थियों से खूब तालियाँ बटोरीं व युवाओं को संदेश दिया-“बस यही इल्त्ज़ा है खूबसूरत अपनी धरती रहे, कम से कम एक पौधा लगा लिजिये”। कवियत्री नियति गुप्ता जी ने मिट्टी, इंसानियत, मानवता से जुड़ी कई कविताओं का पाठ किया। प्रसिद्ध साहित्यकार ज्योति संग ने भी कुछ कविताएं और नज्म युवा दिल को ध्यान में रखते हुए सुनाई और युवा विद्यार्थियों की वाहवाही पाई- “दिल बियाबान है ख्वाबों में शजर रखता हुँ,खुद बेख्स्बर सब की खबर रखता हूं “।युवा कवियत्री नीतू सिंह राय ने पूरे सुर में कविताओं का गान किया। डॉ प्रतिभा चौहान ने भी सुंदर  कविताओं का पाठ किया और कहा- युवाओं का जोश है कविता, घायल सैनिक की शहादत हैं कविता।

कार्यक्रम को समाप्त करते हुए डॉ रुचिरा खुल्लर ने सभी अतिथि कवियों और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस काव्य-सम्मेलन को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक-सदस्यों और गैर -शिक्षण सदस्यों भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com