Connect with us

Faridabad NCR

तिगांव के विकास को गति देंगी नई सड़कें : राजेश नागर

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के मंत्री एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने आज दो बड़ी सड़कों को बनाने का निर्माण कार्य शुरू करवाया, जिन पर करीब 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत आएगी।

इस अवसर पर राजेश नागर ने बताया कि तिगांव से जुन्हेडा और तिगांव से बुखारपुर जाने वाली दो मुख्य सड़कों को बनाने का काम आज से शुरू किया गया है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर इन सड़कों को बना दिया जाएगा। हालांकि इन सड़कों को बनाने का एस्टीमेट बहुत पहले तैयार हो गया था और टेंडर भी हो गया था, लेकिन ग्रामीणों की मांग थी कि उनकी सड़कें इंटरलॉकिंग टाइल की ना बनाकर आरसीसी की बनवाई जाए। इसलिए हमने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए पूर्व का टेंडर रद्द कर अब नए एस्टीमेट के तहत आरसीसी की सड़कें बनाने का काम आज से शुरू हुआ है।

मंत्री राजेश नागर ने बताया कि तिगांव में जबरदस्त विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश की पहली मॉडर्न आईटीआई और पहला मॉडर्न संस्कृति स्कूल भी तिगांव को मिला और जल्द ही तिगांव की फिरनी को करीब पांच करोड़ की लागत से बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इससे पहले गांव के दोनों सरकारी स्कूलों को नई इमारत मिल चुकी है।
मंत्री नागर ने बताया कि खरीफ की फसल खरीद के लिए अनाज मंडियां पूरी तरह तैयार हैं और अधिकारियों को सभी प्रकार की तैयारी के निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं राशन की वितरण व्यवस्था के लिए सभी जिला खाद्य अधिकारी मुस्तैद हैं। इसके बावजूद कहीं कोई शिकायत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पूर्व मंत्री राजेश नागर ने स्थानीय बुजुर्गों के हाथ नारियल फुड़वाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया।

इस अवसर पर उप चेयरमैन पवन नागर, पार्षद अनिल पाराशर, सरपंच प्रतिनिधि वेद प्रकाश अधाना, विक्रम प्रताप सरपंच, ग्रीवेंस सदस्य दयानंद नागर , बाबा राधे अधाना, संत राज चंदीला, ईश्वर अधाना, अजब चंदीला, मास्टर दयाराम, मनोज नागर, ब्रह्म अधाना, राव नारायण सिंह, अमन नागर, अमरजीत प्रधान, परसराम अधाना, वेद प्रकाश चंदीला, रवि नंबरदार, सुरेश अधाना, रविंद्र अधाना, रेशम सरदार, धर्म प्रकाश नागर, सरपंच बृजेश, जितेंद्र चंदोलिया, सरपंच कहर सिंह, सरपंच ललित चौहान, पूर्व सरपंच राकेश, पूर्व बीडीसी मेंबर तेज सिंह अधाना, युधिष्ठिर शर्मा, पंडित हरिओम, सरपंच धर्म सिंह, सरपंच राजेंद्र नागर, सरपंच राजेश कोराली, बोहरे जय नारायण अधाना, नेहपाल बैंसला, रविंद्र अधाना, हरिश्चंद्र सरपंच, योगेश रावत, वासुदेव भारद्वाज, सतवीर गुर्जर, राजेंद्र तालान, राजेश भाटी, प्रवीण भारद्वाज, बीडीसी जग्गी अधाना, बीडीसी सुनील कुमार, बीडीसी परमीत कसाना, वीरेंद्र अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com