Faridabad NCR
न्यू विद्या मंदिर सी. सै स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : न्यू विद्या मदिंर सी सैं स्कूल के वार्षिक समारोह का शुभारंभ स्कूल के निर्देषक सुभाष कौषिक ने केक काटकर किया साथ ही कार्यक्रम में स्कूल के अव्वल आए बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिनमे प्राइमरी सैक्षन के छात्रों अलका, सूर्यांष, रोहित, सूरज, लक्ष्य, षिवम रावत, निशा कुमारी को वकील रोहित अरोड़ा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया हाईयर सैक्षन के छात्रों खुषी मित्तल, सिमरन, निधि, नेहा, साहिल वर्मा, पुलकित को शिक्षा विद प्रो० पंकज वर्मा रिटार्यड, (नेहरू कालेज) ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बेस्ट छात्र सूरज गोतम छात्रा मानसी मित्तल को वरिष्ठ पत्रकार चितरंजन सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही मैरिट आए बच्चे 80ः से उच्च अंक प्राप्त कर उर्तीण हुए छात्रों को रितु कौशिक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक सुभाष कौशिक ने उपस्थित अभिभावक व बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में 23 वर्ष पूरे किए है स्कूल के सैकड़ो छात्र अच्छी नौकरी व बिजनेस में अपनी योग्यता का परचम लहरा रहे हैं। वही तकनीकी व मैडिकल क्षेत्र में स्कूल के छात्रों ने अपना नाम रोशन किया हमारा प्रयास है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो । स्कूल तो स्थिर रहता है इसमें अध्यापक व छात्र समय समय पर बदल जाते है। अर्थात् स्कूल स्थायी है और छात्र व अध्यापक व मैनेजमैंट अस्थायी है। सुभाष कौशिक ने आगे कहा कि इसलिए जरूरी होता है बच्चों को पढ़ाना। बच्चे पढ़ेगे समाज पढ़ेगा देश बढ़ेगा। लोगो को बच्चों की पढ़ाई व उनकी पढाई समबन्धी जरूरतो को पूरा करना चाहिए क्योकि यह उनके भविष्य के लिए बहुत ही अहम् है। हमें मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देना होगा कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चितरंजन सिंह ने छात्रजीवन मजबूत इरादा तथा सफलता की कुजीं पर महत्व से छात्रों को अवगत कराया।
रितु कौशिक, आशा शर्मा, अनिल मित्तल, विरेन्द्र गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
वार्षिक समारोह में देश भक्ति, सांस्कृतिक, पंजाबी, हरियाणवी डांस, बेटी सुरक्षा पर नाटक का शानदार प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन आरती मेम ने किया। वही धन्यवाद प्रस्ताव स्कूल की प्रिसिपल मंजु शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।