Faridabad NCR
फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की नव वर्ष डायरी का विमोचन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 दिसम्बर। फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा अपनी नव वर्ष 2024 की डायरी का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स फरीदाबाद आईआरएस आनद कुमार केडिया और कमिश्नर इनकम टैक्स फरीदाबाद अपील डॉक्टर सुनील गौतम मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर आनन्द कुमार केडिय़ा व डा. सुनील गौतम ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात डायरी का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम में सभी पूर्व प्रधानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हमने सभी संस्थाओं (डीटीबीए, सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए) के कार्यकारिणी टीम को भी सम्मानित किया।
प्रिंसिपल कमिश्नर आनंद कुमार केडिया ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आकर अपने परिवार जैसा और आत्मीयता का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कहा कि इस टैक्स बार के माध्यम से हम फरीदाबाद के ढाई लाख कर दाताओं तक पहुंच पाते हैं और उनकी समस्याओं को समझ पाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस एसोसियशन की लोगों को टैक्स के बारे में जागरूक करने अहम भूमिका होती है तथा लोगों से आयकर को सही समय पर भरने की अपील की। इस इंकम टैक्स बार के प्रधान शशिकांत ने कहा कि हम संस्था के माध्यम से सीए और अधिवक्ताओं की समस्याओं को आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने रखते हैं। जिनका वह समाधान करने में हमें पूरा सहयोग देते हैं। इस मौके पर प्रिंसिपल कमिश्नर आनंद कुमार केडिया की भूमिका की विशेष की सराहना की। उन्होंने यही बताया कि इस बार हमने डायरी का विमोचन जल्दी किया ताकि नए वर्ष की शुरुआत से ही सदस्य इसका उपयोग कर सके।
पूर्व प्रधान संजय चाण्डक ने कहा कि टैक्स बार आयकर विभाग और करदाताओं के बीच में एक सेतू का काम करती है।
इस मौके पर मीडिया सेल के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों का कार्यक्रम में आने से इस संस्था के सदस्यों का मनोबल बढ़ता है।
फरीदाबाद वन ट्रेड टावर की मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन हेड हिना अरोड़ा ने बताया कि हम यहां पर आईटी सुविधा देना चाहते हैं जैसे गुडग़ांव को आईटी हब के रूप में जाना जाता है वैसे फरीदाबाद को इस तरह से जाना जाए। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर आरूष गुप्ता सचिव, मनुज गर्ग, अमित पुनियानी, संजय चाण्डक, सुनील मंगला, वी पी शर्मा, प्रह्लाद गर्ग, दिनेश अग्रवाल, सुधीर चौधरी, एस एन त्यागी, दीपक गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।