Faridabad NCR
नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने विधायक राजेश नागर से लिया आशीर्वाद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भाजपा खेड़ी मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश शर्मा ने आज विधायक राजेश नागर को फूलों का गुलदस्ता देकर आशीर्वाद लिया। वहीं नागर ने भी शर्मा को मुंह मीठा करवा कर जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
नागर ने कहा कि भाजपा अंत्योदय के मंत्र पर विश्वास रखती है और छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी विकास को ले जाने में लगी है। इस कार्य में हमारे कार्यकर्ता प्रमुख स्तंभ है। भाजपा नेतृत्व अपने कार्यकर्ता से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्य करता है। हमारा मानना है कि कार्यकर्ता ही समाज के साथ पहली कड़ी है जिसके पास जनतंत्र का मंत्र है। विधायक राजेश नागर ने राकेश शर्मा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और कहा कि यही एक दल है जिसमें एक आम कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष और मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है। जिसकी मिसाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल को देखा जा सकता है। नागर ने राकेश शर्मा को मिठाई खिलाई और जनता के बीच सरकार की योजनाओं को ले जाने और जनता की समस्याओं को उन तक लाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, पुनीता झा, सुरेंद्र बिधूड़ी, अमित भारद्वाज, भागवत शर्मा, विनोद शर्मा आदि अनेक लोग मौजूद रहे।