Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी के साथ गगन सिसोदिया, जंग बहादुर जी, गोपाल चौहान जी, लोकेश भदोरिया, अवदेश भदोरिया, हिमांशु आदि परिवार की आवाज़ उठाने और ग़म संझा करने पहुँचे। उमेश भाटी ने कहा की निकिता की हत्या ने पूरे समाज को अंदर से हिला कर रख दिया हे एसा हादसा भगवान किसी के साथ भी ना करे, आज पूरा क्षेत्र परिवार के साथ खड़ा हे।हम उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला जी की परिवार की उचित मुआवज़े व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी की माँग को पहुँचाएँगे और साथ ही साथ परिवार की सुरक्षा की भी बात रखेंगे।उमेश भाटी ने कमिश्नर ओ पी सिंह जी व डी सी यसपाल यादव जी का धन्यवाद किया जिन्होंने तत्पर्ता दिखाते हुए जल्द ही दोनो हत्यारों क़ो गिरफ़्तार कर लिया तथा सरकार का भी एस आइ टी गठन करने के लिय धन्यवाद किया लेकिन साथ की साथ दोषियों की जल्दी से जल्दी फाँसी पर लटकाने की माँग की ताकि फिर कोई बेटी की हत्या करने से डरें।