Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
कोविद-19 के कारण ब्लड बैंकों में खून की काफी कमी हो रही है,इस कमी को पूरा करने के लिए एनआईटी 5 स्थित बेल्ज़ कैलिब्रेशन लेबोरेटरी ,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी, दक्ष फाउंडेशन और एनआईटी पांच व्यापारी संगठन के सहयोग से 5L-123 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 31 रक्तदाताओं ने रक्त देकर शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। रक्तदान शिविर में बेल्ज़ कैलिब्रेशन लेबोरेटरी के डायरेक्टर और आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए ईस्ट के प्रधान अशोक नेहरा, एन के नेहरा, वैशाली , रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के रोटेरियन आर एन कंसल, रोटेरियन टोनी कपूर, रोटेरियन अजय लाल मलिक दक्ष फाउंडेशन से प्रवेश कंसल, सुरेंद्र दहिया,रेड क्रॉस सोसायटी से विकास कुमार वही व्यपारी संगठन मार्किट 5 से सुरेंद्र अरोड़ा, प्रवीन अरोड़ा, प्रमोद बजाज,बलदेव राज मल्होत्रा, सतनाम सिंह, दर्शन भाटिया, सुनील दुआ, महेश रत्रा का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर बेल्ज़ कैलिब्रेशन लेबोरेटरी के डायरेक्टर और आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए ईस्ट के प्रधान अशोक नेहरा ने बताया कि हमारा प्रयास है कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में रक्त की कमी से किसी की मौत न हो, इसके लिए अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने की जरूरत है। इसके लिए तय किया गया की विभिन्न संस्थाओं को जोड़कर फिर से रक्तदान शिविर लगाया जाए। इसी के मद्देनजर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा इससे पहले भी रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी और आरडब्ल्यूए सेक्टर-21ए ईस्ट के सहयोग से कोरोना महामारी में रक्तदान शिविर लगाए जा चुके है। वही सैनिटाइजर और आयुर्वेदिक दवाइयां भी दी जा रही है। इस मौके पर दक्ष फाउंडेशन से जुड़े सुरेंद्र दहिया ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को खासकर तुलसी का पौधा दिया जा रहा है। क्योंकि तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी में तुलसी का सेवन फायदेमंद हैं। वहीं तुलसी के पत्ते खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे खांसी, जुकाम व बुखार होने की संभावना कम होती है इसी कारण से आज सभी रक्तदाताओं को तुलसी के पौधे दिए गए है। इस मौके पर रक्तदान शिविर में बीके हॉस्पिटल की स्वास्थ्य टीम का भी पूर्ण सहयोग रहा।