Connect with us

Faridabad NCR

एनआईटी विधायक 10 करोड़ मांगकर क्षेत्र को शर्मिन्दा कर रहे हैं : धर्मबीर भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बुधवार को गुडग़ांव बडख़ल रोड स्थित जिला कार्यालय पर प्रैस को सम्बोधित करते हुए अपने बयान में कहा कि एनआईटी विधायक नीरज शर्मा सरकार से क्षेत्र में सीवरेज समस्या के समाधान के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं। जबकि, सभी विधानसभा क्षेत्रों को 50 करोड़ रुपए सीवरेज व अन्य समस्याओं के सुधारीकरण के लिए दिए जा चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या एनआईटी विधायक नीरज शर्मा क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम नहीं कर रहे। मात्र 10 करोड़ रुपए में क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं एवं सीवरेज की समस्या का समाधान वह करवा सकते हैं। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कम से कम 500 करोड़ रुपए की मांग उनको सरकार के समक्ष रखनी चाहिए। आज फरीदाबाद एनआईटी-86 के अंतर्गत गांव पाली, कोट, सिरौही, फतेहपुर तगा, टीकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, कुरैशीपुर, ऑलमपुर, खोरी जमालपुर, मांगर, सिलाखड़ी व अन्य गांव के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी न आने के चलते लोगों को रात-रात भर खेतों में खड़े होकर सिंचाई करनी पड़ती है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि वास्तव में देखा जाए तो एनआईटी विधायक क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं ही नहीं। वह, केवल सरकार एवं प्रशासन का ध्यान भटकाने के लिए विधानसभा में ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिनका न तो कोई सिर है न पैर। उनके 10 करोड़ रुपए की मांग को लेकर ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बोला कि फरीदाबाद की सभी विधानसभाओं को सीवरेज समस्या के समाधान के लिए 50 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा चुकी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर वो 50 करोड़ रुपए गया कहां, जो एनआईटी विधानसभा की सीवरेज समस्या का समाधान नहीं हो पाया। भड़ाना ने कहा कि एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज की समस्या को गंभीर बताते हुए नीरज शर्मा कहते हैं कि उनकी विधानसभा के हालत काफी खराब है। जगह-जगह सीवर ओवरफलो की समस्या है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। चाहे वार्ड-5 बाल कल्याणा स्कूल पाकेट का मामला हो। जहां बार-2 बहन बेटियों को अपनी शादी के वक्त मुख्यमंत्री महोदय से ट्वीट कर सीवर सफाई के लिए कहना पड़ता हो या जीवन नगर भाग-1 एवं 2 की नारकीय स्थिति हो जहां सडक़ें हैं ही नहीं। सीवर लाईन डाली गई वो भी बीच में अधूरी पड़ी है। पूरी नहीं की गई। छोटे-2 बच्चों को गंदे पानी में से निकलना पड़ता है। ऐसा ही वार्ड-9 की आश्रम पाकेट का हाल है लेकिन कोई समाधान नहीं। ऐसे में विधायक महोदय की कार्यशैली पर सवाल उठता है कि 3 सालों में उन्होंने क्षेत्र के लिए किया क्या है। वहीं, उनके साथ मौजूद रहे वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं और विधायक अपनी मजबूरी दिखाकर लोगों को बहकाने का प्रयास करते हैं। मगर, वही कांग्रेसी विधायक जब भाजपा सरकार द्वारा कोई अच्छा कार्य किया जाता है, तो उसकी वाहवाही लूटने से नहीं चूकता। असल में एनआईटी का एकमात्र कांग्रेसी विधायक भाजपा नेताओं से मिलकर अपनी जेबें भरने का काम कर रहा है, उसे क्षेत्र की जनता से कोई सरोकार नहीं है। राकेश भड़ाना ने कहा कि नीरज शर्मा ने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि अगर जल भराव की समस्या का समाधान उन्होंने नहीं कराया तो अपनी चोटी कटवा लेंगे, मगर 3 साल होने के बाद भी क्षेत्र के हालात बद से बदतर तो हुए हैं, मगर बेहतर नहीं हुए। बात करें अगर बल्लभगढ सोहना टोल रोड की तो हालत काफी जर्जर हैं, गांव पाली के पास कुछ एरिया में मैन टोल पर जल भराव की समस्या इतनी गंभीर है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी कई बार प्रदर्शन भी कर चुकी है। मगर, एनआईटी विधायक टोल कंपनी से पैसे खाकर चुप बैठे हैं और कभी भी टोल रोड की खराब हालत को लेकर सडक़ों पर नहीं उतरे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com