Faridabad NCR
घर में घुस चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो और आरोपियों को थाना NIT पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना NIT की पुलिस टीम ने घर में घुसकर चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरोपी नीतीश व शाहनवाज गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि NIT में रहने वाली महिला ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 23 दिसम्बर 2024 की सुबह समय करीब 6.00 बजे अनजान व्यक्ति उसके घर में घसे और रसोई से सब्जी काटने वाले चाकू के बल पर दो अगूठी, एक जोडी TOPS व लगभग 10-12 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। जिसका मामला थाना NIT में दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला ब्लॉईंड था। आरोपियो द्वारा किसी प्रकार का कोई सुराग नही छोडा था। थाना पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता के आधार पर से आऱोपी धीरज को गिरफ्तार किया गया था जिसको पुलिस रिमांड पर लिया गया।
अब थाना NIT की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी नीतीश वासी गांव श्यामपुर मधाय जिला बांका बिहार हाल राजीव कॉलोनी फरीदाबाद व शाहनवाज वासी गाम शाहजामल अलीगढ़ हाल सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ को सेक्टर 56 से गिरफ्तार किया है, पूछताछ में सामने आया कि तीन आरोपी दोस्त है तथा नशा करने के आदी हैं, आरोपी शाहनवाज वारदात के समय धीरज के साथ मकान में घुसा था और नीतीश बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा । आरोपी धीरज ने लूट के आभूषणों को बेच दिया था, आरोपियों ने ₹40000 बरामद कराए हैं। शाहनवाज के विरुद्ध पूर्व में भी थाना शहर बल्लभगढ़ में एक चोरी का मामला दर्ज है आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।