Faridabad NCR
रियान इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर और कंडक्टर को एनआईटी एसएचओ इंस्पेक्टर सुनीता ने अपनी टीम के साथ की बच्चों की सुरक्षा को लेकर दिए दिशा निर्देश
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 मई, डीसीपी एनआईटी श्री नीतिश अग्रवाल के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ पुलिस थाना एनआईटी प्रबंधक सुनीता ने रियान इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर और कंडक्टर को को बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरुक करते हुए दिशा निर्देश दिए है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल मे पंजाब में हुई घटनाओं को देखते हुए एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है। जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस ने भी पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा दिए गए आदेशो पर सभी एसीपी, थाना प्रबंधक द्वारा एरिया के मौजीज व्यक्ति, RWA प्रधान इत्यादि को सुरक्षा की दृष्टि से अगाह किया जा रहा है कि अपने एरिया के किरायेदारों, ड्राइवर, सहायक, मेड, इंत्यादी व्यक्ति जो उनके एरिया में रहते हैं की वेरिफिकेशन कराएं। बाहरी, अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को दे।
आज थान एनआईटी टीम ने जागरुक अभियान के तहत रियान इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर और कंडक्टरों को सुरक्षा को लेकर जागरुक करते हुए सभी बस ड्राइवर और कंडक्टरों के साथ मीटिंग लेकर बस की सुरक्षा को लेकर सभी को समझाया कि स्कूल बस में किसी भी अनजान व्यक्ति को लिफ्त नही देनी, बस से सभी बच्चों को उतारने के बाद, बस को पूर्ण रुप से चेक करके ही बस को लॉक करेगें। बस को खोलते समय भी बस को पूर्ण रुप से चेक करेगें। अगर बस में कोई संदिग्ध वस्तू मिले तो उसे बिना छूए पुलिस को सूचित करे।
स्कूल संचालकों को स्कूल में लगे सभी कर्मियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराने के दिशा निर्देश दिए है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही पुलिस को उसके बारे में सूचित करें। ताथ स्कूल के एरिया में निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे होने के साथ साथ आने जाने वालो की आईडी के साथ एंट्री होनी चाहिए और रजिस्टर तारीख वाइज मेंटेन होना चाहिए।