Faridabad NCR
पृथला क्षेत्र में नहीं रहने दी जाएगी विकास की कोई : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण बाहुल्य गांव बाघौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग को हरियाणा विधानसभा सत्र में विधायक नयनपाल रावत द्वारा पुरजोर तरीके से उठाए जाने पर आज ग्रामीणों ने विधायक का उनके चंदावली स्थित कार्यालय पर पहुंचकर आभार जताया। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के न बनने से यहां अक्सर हादसे होते रहते है, लेकिन विधायक ने इस तरीके से इस मुद्दे को उठाया है, उससे उन्हें उम्मीद बंधी है कि अब यहां जल्द ही पुल बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। विधायक नयनपाल रावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिस विश्वास के साथ विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा है, वह उस विश्वास पर खरा उतरते हुए पृथला क्षेत्र का समुचित विकास करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और पूरे क्षेत्र में सडक़ों का पूरा जाल बिछाया जाएगा और लोगों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। श्री रावत ने कहा कि गांव बाघौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल बनवाने को लेकर उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा और जब तक यहां पुल नहीं बन जाता, तब तक वह इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते रहेंगे और इसका निराकरण करवाकर ही दम लेंगे। विधायक नयनपाल रावत ने पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संत के रूप में पूरे देश के लिए समान विकास कार्य कर रहे हैं लेकिन जिस तरीके से पंजाब में उनका रास्ता रोका गया वह बहुत ही गलत है और वह पंजाब तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते है। इस अवसर पर सुंदर वशिष्ठ, दिलीप मेम्बर, मांगेराम मेम्बर, अनिल कुमार, महेश मेम्बर, तेजपाल किशन आदि मौजूद थे।