Faridabad NCR
फरीदाबाद में ट्रैफिक जाम को लेकर भारी वाहनों की सुबह 7:00 से 11:00 व शाम 4:00 से रात्रि 9:00 बजे तक नो-एंट्री
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस की तरफ से यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें फरीदाबाद में ट्रैफिक जाम को लेकर शहर में भारी वाहनों की पार्किंग को लेकर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए शहर में नो-एंट्री का समय निरधारित किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक जाम को लेकर पीक आवर का समय सुनिश्चित किया गया है। जिसमें सुबह 7:00 से 11:00 व शाम 4:00 से रात्रि 9:00 बजे तक शहर में नो-एंट्री रहेगी। इसमें कुछ स्पेशल वाहनों को छुट दी गई है। जिसमें आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, दवाई, फ्यूल इत्यादि ले जाने वाले वाहनों को आवागमन में मिलेगी छूट। यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहनों के खिलाफ फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
यातायात में किसी भी तरह की परेशानी के लिए 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं।